शो कुंडली भाग्य में प्रीता जी और करण लूथरा की जोड़ी को ऑडियंस का खूब प्यार मिला है.
ऐसे में इस जोड़ी को काफी पसंद किया गया. श्रद्धा आया के साथ धीरज धूपर की जोड़ी हिट साबित हुई थी.
इसके बाद शो में एंट्री हुई एक्टर शक्ति अरोड़ा की. शक्ति अरोड़ा को करण लूथरा के रोल में फैंस ने पसंद करना शुरू किया.
जिसके बाद मेकर्स की मेहनत रंग लाई और एक बार फिर नए करण के साथ प्रीता की जोड़ी हिट हुई. लेकिन ज्यादा देर तक शक्ति अरोड़ा इस शो के साथ जुड़े नहीं रहे.
दरअसल, शो कुंडली भाग्य में 20 साल का लीप आ रहा है. जिससे कि जाहिर है कि शो में करण और प्रीता के बच्चे बड़े होंगे और करण-प्रीता को परिपक्व रूप में दिखाया जाएगा.
ऐसे में सवाल उठता है कि अब शो में करण लूथरा की जगह कौन सा नया चेहरा लेगा? ये जानने के लिए कुंडली भाग्य के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.
ऐसे में टीवी एक्टर शक्ति आनंद अब इस शो का अहम हिस्सा बनने जा रहे हैं. ई टाईम्स के मुताबिक, शक्ति आनंद इस शो में अगले करण लूथरा होंगे. इससे पहले शक्ति चन्ना मेरेया में नजर आए थे.
'भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप' में काम कर चुके एक्टर शक्ति अब तक कई शोज में नजर आ चुके हैं.