अप्रैल का महीना भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी खास होने वाला है. एक तो नए फाइनेंशियल ईयर से BS-6 का दूसरा चरण यानी कि नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने वाले हैं.
इसके अलावा 4 ऐसी ऑटो कंपनियां हैं, जो अपने नए प्रोडक्ट्स को भारतीय बाजार में उतारने वाली हैं.
इसमें MG की कोमेट, मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स, लेम्बॉर्गिनी उरुस एस और मर्सिडीज बेंज की एएमजी जीटी 63 एस ई शामिल हैं.
अगर आप नए फाइनेंशियर ईयर में नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले एक बार इस लिस्ट पर नजर मार लें. आइए जानते हैं
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx)कंपनी ने इसी साल जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान अपनी इस एसयूवी पर से पर्दा उठाया था. अभी तक 13000 से ज्यादा लोगों ने इस गाड़ी को खरीदने के लिए बुकिंग कर दी है.
मर्सिडीज बेंज AMG GT 63 S E (Mercedes AMG GT 63 S E)कंपनी पहले ही ऐलान कर चुकी है और 11 अप्रैल को कंपनी नई मर्सिडीज AMG GT 63 S E लॉन्च करेगी.
लेम्बोर्गिनी उरुस एस (Lamborghini Urus S) अगले महीने लैम्बोर्गिनी भी अपनी एक नई गाड़ी को लॉन्च करने वाली है. गाड़ी का नाम है उरुस एस. बता दें
MG Comet इलेक्ट्रिक व्हीकलकंपनी ने हाल ही में एमजी कोमेट इलेक्ट्रिक कार को रिवील किया था. कंपनी इसे अप्रैल के लास्ट वीक तक लॉन्च कर सकती है.
ऐसा बताया जा रहा है कि ये गाड़ी 40 bhp पीक पॉवर वाले सिंगल इलेक्ट्रिक इंजन के साथ लॉन्च हो सकती है.