सरसो में आई तगड़ी उछाल भाव 7000 के पार

किसान साथियो हमने अपनी कल की रिपोर्ट में बताया था कि सरसों में बड़ी तेजी की बजाय हल्का हल्का सुधार बनने की संभावना है। 

बाजार में ठीक ऐसा ही देखने को मिला है। सरसों के भाव पिछले दो दिन में 25- 25 रुपये बढ़े हैं।  

विदेशी बाजारों में तेल तिलहन को लेकर चल रहा माहौल अब धीरे-धीरे बदलने लगा है।  

अल नीनो से चाहे पाम तेल का उत्पादन कम हो या ना हो लेकिन कम होने की चिंता जरूर बनी हुई है। 

जिससे तिलहनों के भाव को सहारा मिल रहा है। आज की रिपोर्ट में हम तेल तिलहन के बाजार की हर खबर को जानेंगे।

तेल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने के कारण घरेलू बाजार में शुक्रवार को सरसों की कीमतों में हल्का सुधार आया।