100 रोज की बचत से 5 साल में बन जाएगा लाखों का फंड

हर दिन एक छोटी बचत को आदत बना लिया जाए और सरकारी स्‍कीम्‍स में निवेश किया जाए तो बिना जोखिम के गारंटीड फंड बनाया जा सकता है.  

पोस्‍ट ऑफिस की RD स्‍कीम में हर महीने जमा करने से मैच्‍योरिटी पर एक अच्‍छा कार्पस बन जाता है. 

पोस्‍ट ऑफिस की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक, पोस्‍ट ऑफिस में 100 रुपये से RD अकाउंट खुलवाया जा सकता है. 

एक बार 100 रुपये से अकाउंट खुलवाने के बाद आप 10-10 रुपये के मल्‍टीपल में आगे डिपॉजिट कर सकते हैं. इसमें निवेश की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है. 

1 जनवरी 2023 से पोस्‍ट ऑफिस की RD स्‍कीम पर 5.8 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है. इसमें ब्‍याज की कम्‍पाउंडिंग तिमाही आधार पर की जाती है.  

इसमें अगर हर महीने 3000 रुपये जमा करते हैं, तो पांच साल (60 महीने) में मैच्‍योरिटी के बाद आपको करीब 2.10 लाख रुपये मिलेंगे. इसमें ब्‍याज की इनकम 29 हजार से ज्‍यादा होगी.