कल से 3 दिनों तक होंगी भारी बारिश जाने कहा है ज्यादा खतरा
माैसम वैज्ञानिकाें के अनुसार इस तूफान का हमारे यहां सीधा काेई असर नहीं रहेगा और ना ही काेई नुकसान हाेने की आशंका है।
लेकिन माैसम में बदलाव हाेने के साथ ही तेज हवाएं चलने व हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हाेने की संभावना है।
श्रीगंगानगर सहित बीकानेर संभाग के जिलाें में 16 से 18 जून तक बारिश की संभावना है।
बुधवार काे भी दिनभर धूप खिली रही लेकिन हवाएं चलने से तपिश व गर्मी का प्रभाव अधिक नहीं रहा।
जयपुर के माैसम वैज्ञानिकाें ने बताया कि चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय तेज गति से आगे बढ़ रहा है।