दुबई में सोना है सस्ता, खरीदना है तो कितने रुपये होंगे खर्च

दुबई में सोना खरीदने के लिए अगर आप गोल्ड रेट जानने की इच्छा रखते हैं तो यहां आपकी तलाश पूरी हो सकती है.

देश में सोने को लेकर गजब की दिलचस्पी है. लोग अक्सर ये जानना चाहते हैं कि आज सोने और चांदी की खरीदारी के लिए कितना खर्च करना पड़ेगा. 

काफी लंबे समय से दुबई से सोना खरीदना बेहतरीन विकल्प है क्योंकि वहां सोना सस्ता है.  

दुबई में 24 कैरेट वाला सोना 217.25 दिरहम (UAE की करेंसी) पर मिल रहा है और इसकी भारतीय रुपये में कीमत 4892.13 रुपये  प्रति ग्राम पर है. 

वहीं 10 ग्राम सोना दुबई में 2172.50 दिरहम में मिल रहा है. भारतीय करेंसी में लेने पर आपको इसी सोने के लिए 48295.19 रुपये प्रति 10 ग्राम के लिए देने होंगे. 

दुबई में 22 कैरेट वाला सोना 201 दिरहम प्रति 1 ग्राम यानी भारतीय रुपये में 4526.57 रुपये प्रति 1 ग्राम के दाम पर मिल रहा है. 

वहीं 22 कैरेट वाला 10 ग्राम सोना 2010 दिरहम यानी 45265.66 रुपये में खरीद पाएंगे.